सड़क का रखरखाव नहीं करने पर टोल प्लाजा पर बड़ी कार्रवाई टोल प्लाजा का एमपीआरडीसी को कब्जा दिलाया


भोपाल। सड़क का रख रखाव नहीं करने और वाहनों से टोल वसूलने वाली कंपनी के
खिलाफ भोपाल जिला प्रशासन ने आज सख्त कार्यवाही की है । एसडीएम हुजूर
राजेश श्रीवास्तव ने आज टोल प्लाजा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा का
संचालन बंद कराकर उसका संचालन एमपीआरडीसी को सौप दिया हैं । ट्रांसट्राय कंपनी
2013 से टोल प्लाजा का संचालन कर रही थी इसकी अवधि 15 साल की थी । किंतु
कम्पनी द्वारा लागातर लापरवाही की जा रही थी । इस पर कार्रवाई करते हुए आज


एसडीएम हुजूर ने एमपीआरडीसी को टोल प्लाजा
का संचालन सौप दिया है । टोल प्लाजा का एमपीआरडीसी ने संचालन शुरू कर दिया
है । 2013 से टोल प्लाजा को ट्रान्सटॉय कम्पनी द्वारा संचालित किया जा रहा था।
कम्पनी ने सड़क बनाकर संचालन शुरू किया था । सड़क का रखरखाव नही करने पर
एमपीआरडीसी ने कम्पनी को कईं बार चेतावनी पत्र भी जारी कर पेनाल्टी भी लगाई गई
थी । उक्त कंपनी द्वारा पेनाल्टी जमा नही करने और लगातार शासन के आदेश की
अवेहलना कर जनता को लगातार परेशान किया जा रहा था ।