भोपाल। सड़क का रख रखाव नहीं करने और वाहनों से टोल वसूलने वाली कंपनी के
खिलाफ भोपाल जिला प्रशासन ने आज सख्त कार्यवाही की है । एसडीएम हुजूर
राजेश श्रीवास्तव ने आज टोल प्लाजा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा का
संचालन बंद कराकर उसका संचालन एमपीआरडीसी को सौप दिया हैं । ट्रांसट्राय कंपनी
2013 से टोल प्लाजा का संचालन कर रही थी इसकी अवधि 15 साल की थी । किंतु
कम्पनी द्वारा लागातर लापरवाही की जा रही थी । इस पर कार्रवाई करते हुए आज
एसडीएम हुजूर ने एमपीआरडीसी को टोल प्लाजा
का संचालन सौप दिया है । टोल प्लाजा का एमपीआरडीसी ने संचालन शुरू कर दिया
है । 2013 से टोल प्लाजा को ट्रान्सटॉय कम्पनी द्वारा संचालित किया जा रहा था।
कम्पनी ने सड़क बनाकर संचालन शुरू किया था । सड़क का रखरखाव नही करने पर
एमपीआरडीसी ने कम्पनी को कईं बार चेतावनी पत्र भी जारी कर पेनाल्टी भी लगाई गई
थी । उक्त कंपनी द्वारा पेनाल्टी जमा नही करने और लगातार शासन के आदेश की
अवेहलना कर जनता को लगातार परेशान किया जा रहा था ।