भोपाल। इस संकटकालीन समय में और पवित्र त्यौहार ईद के मौके पर जहां एक तरफ कई कोरोना वॉरियर्स और प्रथम पंक्ति के सिपाही दिन-रात मानव सेवा में समर्पित है। वह ऐसे जंग के सिपाही हैं जो इस आपदा और कठिन दौर में भी अपने परिवार को छोड़कर दिन रात कार्य कर कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने में डटे हुए हैं। आज ईद के पावन पर्व पर डॉक्टर फरहीन और नर्स इंचार्ज फरजाना ने कोरोना भर्ती मरीजों के साथ ईद मनाई और सभी लोगों को सिवई खिलाकर ईद का जश्न मनाया। वही उनके साथ चिरायु अस्पताल प्रबंधन और पूरे स्टाफ ने ईद का जश्न अस्पताल परिसर में ही मनाया और कोरोना संक्रमित लोगों के साथ अपनी खुशियां बाटी। जहाँ चिरायु अस्पताल प्रबंधन द्वारा प्रतिदिन कुछ नया करने और मरीजों को उपचार के साथ सुखद समाचारों और खबरों का सिलसिला निरंतर जारी है वहाँ कोरोना संक्रमित मरीज पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना हो चुके हैं। एक और जहाँ प्रदेश अमन, चैन के त्योहार ईद को लॉकडाउन के दौरान सादगीपूर्ण से मना रहा है वही भर्ती इन मरीजो की खुशी भी दोगुनी हो गई। भर्ती मरीजों ने चिरायु अस्पताल प्रबंधन का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा की इस परेशानी में भी हँसते हँसाते पूरी टीम हमारा इलाज कर रही है। हमारा ख्याल रख रही है। इससे हम जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर जा सकेंगे।
चिरायु अस्पताल ने भर्ती मरीजों के साथ मनाई ईद